वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बकरीद के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों के बाबत डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण आयोजन करने व विधि-व्यवस्था के संदर्भ में निर्देश दिये. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्हाेंने कहा कि 17 जून को बकरीद मनेगी. इसमें साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिये. डीएम ने कहा-अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले, सामाजिक सद्भाव को भंग करने वाले नपेंगे. असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. शांति समिति के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिया गया. सभी प्रतिनिधियों ने जिले में बकरीद पर्व के अवसर पर भाईचारा व सद्भाव बनाये रखने की बात कही. जिला प्रशासन को अपेक्षित सहयोग देने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की. दोनों एसडीओ व एसडीपीओ को थानावार शांति समिति की बैठक करने व जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना त्वरित रूप से वरीय पदाधिकारी को दें ताकि निरोधात्मक कार्रवाई में देरी न हो. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर संवेदनशील स्थान को चिह्नित करते हुए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिये. अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने व विधि-व्यवस्था संधारित रखने का निर्देश भी दिया गया.
भ्रामक खबर फैलायी तो होगी जेल
नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर किसी ने अफवाह व भ्रामक खबर फैलायी तो इसकी सूचना प्रतिनिधिगण अविलंब रूप से पुलिस को दें ताकि विधि-व्यवस्था कायम रखी जा सके. उन्होंने मस्जिदों के आस-पास पुलिस बल एवं पेट्रोलिंग पार्टी को प्रतिनियुक्त करने व उसे भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता रविशंकर प्रसाद, गरीब नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक सहित कई अन्य प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है