कल्याणपुर. श्रम संसाधन विभाग द्वारा गठित धावा दल ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर तीन बाल श्रमिकाें को मुक्त कराया है. टीम ने तीनों को मोतिहारी लायी, जहां जिला बाल कल्याण समिति के न्यायालय के प्रस्तुत किया और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद होम में उन्हें भेज दिया. अंश कुमार पूजा होटल से दो व प्रमोद किराना स्टोर से एक बाल श्रमिक को मुक्त किया गया.श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. छापेमारी का नेतृत्व कल्याणपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सरफराज खां ने किया,जबकि मौके पर सुगौली के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिवाकर प्रसाद,आदापुर के राजीव रंजन गोंड व प्रयास संस्था के विजय कुमार शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है