जिला गोदाम प्रबंधक ने किया सकरा गोदाम का निरीक्षण प्रतिनिधि, सकरा बीएसएफसी के जिला गोदाम प्रबंधक सुभाष कुमार ने शुक्रवार को सकरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला गोदाम प्रबंधक ने गोदाम की जांच कर अनाज के रखरखाव का जायजा लिया. इस दौरान गोदाम प्रबंधक ने गोदाम में रखे अनाज की बोरी गिनती की. साथ ही भंडार पंजी से उसका मिलान किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में आनाज आने एवं डीएसडी द्वारा अनाज का उठाव कर जनवितरण दुकान पर पहुंचाने की जानकारी ली. साथ ही इस संबंध में सहायक गोदाम प्रबंधक से भी जानकारी ली. उन्होंने अनाज डिलेवरी को संतोषप्रद बताया. इस दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक शिवशंकर दास ने जिला गोदाम प्रबंधक को बताया कि पिछले दो माह से गोदाम की बिजली काट दिये जाने के कारण गोदाम में बिजली बंद है, जिस कारण कठिनाई हो रही है. जिला गोदाम प्रबंधक सुभाष कुमार ने बताया कि उठाव एवं डिलेवरी की जांच की गयी है. इस दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक शिवशंकर दास, गोदाम कर्मी चंदन कुमार, डीएसडी के अभिकर्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है