15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से पानी की लगायी गुहार

ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से पानी की लगायी गुहार

प्रतिनिधि, दुलमी दुलमी प्रखंड क्षेत्र के पोटमदगा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को घेरा. लोगों का कहना है कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन द्वारा लोगों को पेयजल की सुविधा दी गयी है, लेकिन पोटमदगा चट्टानतर में तीन माह से पेयजलापूर्ति ठप है. इसके कारण ग्रामीणों को गर्मी में पानी नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है. पेयजलापूर्ति ठप होने की सूचना पर शुक्रवार को पेयजल एवं स्वास्थ्य विभाग के जेइ शिव बेदिया, पेयजल गुणवत्ता प्रबंधन मोइन इस्लाम सहित गड़के जलापूर्ति योजना के संवेदक कार्यवाहक सुरेंद्र कुमार पहुंचे. सूचना मिलते ही चट्टानतर गांव की महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष जलापूर्ति की गुहार लगायी. इस पर पीएचइडी विभाग के जेइ शिव बेदिया ने तत्काल संवेदक कार्यवाहक सुरेंद्र कुमार को दो दिन में गांव में जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जलापूर्ति प्रतिदिन की जाती है, लेकिन इस गांव में पाइपलाइन कहीं जाम हो जाने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. जेइ शिव बेदिया ने कहां कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रयास है कि गर्मी के दिन में कहीं भी जलापूर्ति की समस्या नहीं होने दी जायेगी. अगर जलापूर्ति को लेकर कहीं भी समस्या है, तो इसकी जानकारी दें. इसे अविलंब ठीक करवाया जायेगा. मौके पर मुखिया रंजू देवी, संतोष महतो, जयंती देवी, राजू महतो, सहदेव महतो, बिनोद महतो, मनसा प्रजापति, लगन महतो, राहुल कुमार, राजेंद्र महतो, जगदीश महतो, राजगोपाल महतो, बालकृष्ण महतो, सखीचंद महतो, हीरालाल महतो, ठाकुरदास महतो, सिकंदर महतो, मेघनाथ महतो, अजय महतो, बलराम महतो, जगन महतो, हरेश महतो, सावन महतो, शंकर महतो, उमेश महतो, फुलेश्वरी देवी, सालो देवी, बिराजो देवी, नीतू देवी, सुमन देवी, उमा देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें