20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएन रोड स्टेशन के टिकट काउंटर से दो दलाल गिरफ्तार, हजारों का टिकट बरामद

दोनों को रेसुब पोस्ट डेहरी ऑन सोन लाया गया.

औरंगाबाद नगर. रेल टिकटों का अवैध कारोबार करने वाले दो शातिरों को रेलवे पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उनके पास से हजारों रुपये बरामद किये गये है. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई की अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर स्थित आरक्षण कार्यालय में तत्काल के समय कुछ लोगों द्वारा रेलवे टिकटों का अवैध कारोबार किया जा रहा है. सूचना के बाद उप निरीक्षक मनोज कुमार के साथ स्टाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन आरक्षी अनिल प्रसाद, सीपीडीएस टीम गया व प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह व सीआइबी टीम गया द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी. अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन स्थित आरक्षण कार्यालय से दो टिकट दलालों को दबोचा गया. इसमें एक पूछताछ कार्यालय में काम करने वाला प्राइवेट व्यक्ति जम्होर थाना क्षेत्र के जम्होर निवासी बदरूद्दीन खान के 33 वर्षीय पुत्र चांद आलम व रामाशंकर सिंह के 31 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह शामिल है. दोनों को रेलवे के अवैध टिकटों के कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. दोनों के कब्जे से 6885 रुपये का तत्काल टिकट व 31434 रुपये का पास्ट टिकट तथा 38319 रुपये का टिकट बरामद हुआ. इसके बाद दोनों को रेसुब पोस्ट डेहरी ऑन सोन लाया गया. अब उन्हें रेलवे न्यायालय गया के समक्ष अग्रसारित किया जायेगा. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में रेलवे के अवैध टिकट का कारोबार तेजी से चल रहा है. जिस तरह से कार्रवाई होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है. जिला मुख्यालय के साथ-साथ रफीगंज, नवीनगर व अन्य प्रखंडों में अवैध कारोबार चल रहा है. यह भी ज्ञात हो कि पहले भी कई बार अवैध टिकट का कारोबार करने वाले दलाल जेल भी जा चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें