18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल यूपीएससी का पीटी, दो पालियों में एग्जाम

7346 परीक्षार्थी भाग लेंगे, हर हाल में सुबह नौ बजे तक कर लेनी होगी इंट्री

गया. यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेज के प्रिलिम्स (पीटी) का आयोजन रविवार 16 जून को किया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इस दौरान डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 02:30 से शाम 04:30 तक निर्धारित है, जिसमें कुल 7346 परीक्षार्थी भाग लेंगे. स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक निरीक्षी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निरीक्षी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रबंध के संबंध में एक दिन पूर्व सभी तैयारियों का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कर लेंगे व परीक्षा केंद्र पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना कराते हुए नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि तीन-तीन सहायक पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति भी सभी परीक्षा केंद्रों पर की गयी है. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त सहायक पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं यथा बेंच, डेस्क, बिजली, पंखा, ठंडा पानी, शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच कर लेंगे. गर्मी अधिक है यथासंभव पानी की पूरी मुकम्मल व्यवस्था, वेंटिलेटर युक्त कमरे में पंखा की व्यवस्था रखेंगे. केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे. साथ ही जनरेटर की भी व्यवस्था रखें. केंद्र के परिसर एवं परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल/ब्लूटूथ इत्यादि का इस्तेमाल वर्जित है. पर्यवेक्षक द्वारा टेस्ट बुकलेट मुहरबंद बक्से को परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति में खुलवाएंगे तथा ओपनिंग प्रमाण पत्र पर अपना एवं पर्यवेक्षक के साथ चार वीक्षकों का हस्ताक्षर लेंगे. सभी परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर पुलिस बल के सहयोग से गहन जांच की जायेगी. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. अर्थात हर हाल में सुबह नौ बजे तक ही इंट्री दी जायेगी. जाम न लगे इसका खास ख्याल रखें बैठक में डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र के क्षेत्र में तथा सभी बस, टेंपो स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन में जाम की समस्या ना रहे, यह सुनिश्चित कराएं साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र जाने के दौरान एवं परीक्षा देकर लौटने के दौरान किसी प्रकार की यातायात संबंधित कोई दिक्कत ना हो, यह सुनिश्चित कराएं. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित अवधि में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे. जिला धिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति रखें, ताकि हीट वेब से बचाया जा सके. इन केंद्रों पर आयोजित की जायेगी परीक्षा गया कॉलेज डीएवी पब्लिक स्कूल, बुद्धगेरे प्लस टू हरिदास सेमिनरी प्लस टू कशमी हाई स्कूल, दुर्गाबाड़ी अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल रोड महावीर इंटर कॉलेज स्वराजपुरी रोड जगजीवन महाविद्यालय गौरी कन्या हाई स्कूल मानपुर प्लस टू स्कूल चंदौती गया प्लस टू हाइस्कूल बोधगया मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें