23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gumla Vidhan Sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला

Gumla Vidhan Sabha: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित गुमला विधानसभा सीट से भूषण तिर्की सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले नेता बन चुके हैं. यहां झामुमो, भाजपा के बीच टक्कर होती रही है.

Gumla Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित गुमला विधानसभा सीट झारखंड के गुमला जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 244715 (2 लाख 44 हजार 715) मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 120310 पुरुष, 124404 महिला हैं. 1 थर्ड जेंडर का वोटर भी गुमला (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के लिए पंजीकृत है.

Gumla Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election
Gumla vidhan sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला 4

सबसे अधिक चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार

झारखंड राज्य के गठन के बाद अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में गुमला (एसटी) विधासनभा सीट पर 2 बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और 2 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. भूषण तिर्की इस सीट से सबसे अधिक 2 बार विधायक चुने गए हैं.

2019 में झामुमो ने की वापसी, भूषण तिर्की जीते

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो को पहली बार गुमला (एसटी) विधानसभा सीट पर जीत मिली. वर्ष 2019 के झारखंड असेंबली इलेक्शन में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भूषण तिर्की विधायक चुने गए. उनको कुल 67,416 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर बीजेपी के मिसिर कुजूर रहे. उनको कुल 59,749 वोट मिले थे. इस विधानसभा सीट पर मतदान के दिन 3266 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था.

Gumla Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election 1
Gumla vidhan sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला 5

2014 में लगातार दूसरी बार जीती भाजपा

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में गुमला (एसटी) विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इनमें 12 पुरुष और 2 महिला थीं. बीजेपी के शिवशंकर उरांव सबसे अधिक 50,473 वोट पाकर गुमला (एसटी) विधानसभा की जनता के प्रतिनिधि चुने गए थे. झामुमो के भूषण तिर्की को 46,441 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे विनोद किस्पोट्टा को कुल 12,847 वोट मिले थे.

2009 में कमलेश उरांव ने खिलाया भाजपा का ‘कमल’

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश उरांव को लोगों ने अपना विधायक चुना. उनको इस चुनाव में कुल 39,555 वोट मिले. जेएमएम के प्रत्याशी भूषण तिर्की सबसे अधिक वोट पाने वाले दूसरे उम्मीदवार बने. उनको कुल 27,468 वोट मिले. कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी. उसके प्रत्याशी जॉय फ्रेड्रिक बाखला को 21,329 वोट प्राप्त हुए थे.

Image
Gumla vidhan sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला 6

2005 में झामुमो के टिकट पर जीते भूषण तिर्की

वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में गुमला (एसटी) विधानसभा सीट पर 26 प्रत्याशीयों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 25 पुरुष थे. झामुमो की ओर से भूषण तिर्की ताल ठोंक रहे थे. उनको इस चुनाव में सबसे अधिक 36,266 वोट मिले थे. बीजेपी चुनाव में दूसरे नंबर पर रही. भाजपा के सुदर्शन भगत को कुल 35,397 वोट मिले. झारखंड पार्टी (झापा) इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी. जेकेपी यानी झापा के उम्मीदवार बरनबास हेम्ब्रम को 4079 वोट ही मिल पाए थे.

Also Read

Bishrampur Vidhan Sabha: बिश्रामपुर के गांवों में रोजगार और पलायन, शहर में पेयजल आपूर्ति की चुनौती कायम

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

EXCLUSIVE: सत्ता संभालने के सवाल पर बोलीं कल्पना सोरेन- निर्णय आलाकमान को लेना है, जो जवाबदेही मिली, निभा रही हूं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें