24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अनियंत्रित कार ने कई लोगों को मारी टक्कर, ड्राइवर समझकर लोगों ने दुकानदार को पीटा

पटना में एक बेलगाम कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी. कार का चालक फरार हो गया. लेकिन लोगों ने गलतफहमी में एक दुकानदार को ही पीट दिया.

पटना में फिर एकबार रफ्तार का कहर देखने को मिला.शुक्रवार की रात को तेज गति से आ रही होंडा अमेज कार ने न्यू बाइपास से लेकर आर्यभट्ट विश्वविद्यालय तक कई लोगों को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने खदेड़ कर कार को रुकने पर मजबूर कर दिया और एक की पिटाई कर दी. हालांकि कार में सवार चालक व अन्य वहां से निकल भागने में सफल रहे. इसके बाद लोगों ने कार पर ईंट-पत्थर से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया.

ड्राइवर समझ दुकानदार की ही कर दी पिटाई, पुलिस ने बचाया

सूचना मिलने पर पहुंची जक्कनपुर थाने की पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से बचाया और उसे किसी तरह से थाना पर लाया. साथ ही कार को जब्त कर लिया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष एचएन सिंह का कहना है कि जिस युवक की पिटाई की जा रही थी, वह एक दुकानदार है. उसे कार चलाना तक नहीं आता है. चालक फरार हो गया है. कार को जब्त कर लिया गया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में मानसून को लेकर आयी खुशखबरी, घातक लू का भी अलर्ट, इस दिन से बदलेगा मौसम..

पहले एक बच्चे को और फिर दंपती को मारी टक्कर

बताया जाता है कि कार सरिस्ताबाद की ओर से मीठापुर की ओर आ रही थी. इस दौरान सिपारा मोड़ के पास कार चालक ने एक बच्चे को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया. वहां से लोगों ने खदेड़ा, तो वह मीठापुर से आर्यभट्ट विश्वविद्यालय वाले रोड में आ गया. कार की गति काफी तेज थी और फिर बाइक सवार दंपती का टक्कर मार दी, जिसके कारण दंपती सड़क पर गिर पड़े और काफी चोटें आयीं.

लोगों ने खदेड़कर कार को पकड़ा

हालांकि, जिस जगह पर घटना हुई, वहां काफी लोग थे और उनलोगों ने खदेड़ कर कार को रुकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद कार चालक व अन्य वहां से फरार हो गये. लोगों ने एक दुकानदार को कार चालक समझ कर पिटाई कर दी. हालांकि, जक्कनपुर थाने की पुलिस ने उसे बचा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें