ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट क्षेत्र के मुंगोरंगामाटी निवासी स्व चिंतामन महतो के इकलौते पुत्र भुनेश्वर महतो (21 वर्ष) की मौत बुधवार की शाम को हैदराबाद में हो गयी. सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया. भुनेश्वर हैदराबाद में पॉकलेन गाड़ी में हेल्पर का काम करता था. काम के दौरान हुई घटना में उसकी मौत हो गयी. वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. परिवार में मां तेजनी देवी, पत्नी बबीता कुमारी व एक महीने का बेटा है. शव को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है