बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित महावीर मंदिर परिसर के समीप शुक्रवार की रात सांसद श्री चौधरी का स्वागत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह, विश्वनाथ यादव, सीमा देवी, जितेंद्र यादव, भैरव महतो आदि ने किया. मौके पर डीवीसी पेंशनर समाज के सचिव आरएस पांडेय ने सांसद को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा गया कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा डीवीसी पेंशनर्स समाज के कार्यालय के लिए आवास संख्या टाइप-4/5 का आवंटन किया है. लेकिन कम्प्युटर, प्रिंटर और फर्नीचर नहीं रहने से दिक्कत होती है. पेंशनरों के लिए क्वार्टर लाइसेंस आउट नीति और डीवीसी के पेंशनभोगियों/सेवानिवृत्त पूर्व कर्मचारियों द्वारा क्वार्टरों के प्रतिाारण के लिए दिशानिर्देश के संबंध में मुख्यालय डीवीसी कोलकाता में 03.10.2023 को धनबाद सांसद के साथ हुई चर्चा के रिकॉर्ड नोट्स को लागू कराया जाये. ट्रेन संख्या 20887 एवं 20888 वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव गोमो और ट्रेन संख्या 13025,13026 (हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस), 19607, 19608 मदार एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो थर्मल स्टेशन में कराया जाये. बोकारो थर्मल रूट से पटना के लिए ट्रेन सुविधा बहाल करायी जाये, जो चार वर्ष पूर्व से बंद कर दी गयी है. बोकारो थर्मल रूट से रांची के लिए नयी ट्रेन सेवा परिचालन की व्यवस्था की जाये. विद्युत शवदाह गृह की व्यवस्था बोकारो थर्मल में की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है