15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल : एस-9 ग्रेड में नन मैट्रिक सेलकर्मी अब जूनियर इंजीनियर होंगे

सेल प्रबंधन ने अपनी तमाम यूनिट व खदानों में कार्यरत सेलकर्मियों के पदनाम में बदलाव किया है.

गुवा. सेल प्रबंधन ने अपनी तमाम यूनिट व खदानों में कार्यरत सेलकर्मियों के पदनाम में बदलाव किया है. अब नॉन मैट्रिक व मैट्रिक पास सेलकर्मी भी एस-9 ग्रेड में जाने पर जूनियर इंजीनियर कहलायेंगे. सेल प्रबंधन ने एक आदेश जारी कर कहा कि एस1-एस2 ग्रेड के अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन पदनाम वाले सेलकर्मी को अब तकनीकी एसोसिएट, जूनियर असिस्टेंट को ऑफिस एसोसिएट के नाम से जाना जायेगा. इसी प्रकार ग्रेड एस3-एस5 के ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन को जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट, असिस्टेंट को एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट के नाम से जाना जायेगा. ग्रेड एस6-एस8 के सीनियर ऑपरेटिव, सीनियर तकनिशियन, चार्जमैन-कम-सीनियर ऑपरेटिव तकनीशियन को इंजीनियरिंग एसोसिएट व सीनियर असिस्टेंट, ऑफिस सुपरिटेंडेंट को सेक्शन एसोसिएट के नाम से जाना जायेगा. ग्रेड एस9-एस11 के मास्टर ऑपरेटिव, मास्टर तकनीशियन, चार्जमैन सह मास्टर ऑपरेटिव, तकनीशियन को जूनियर इंजीनियर व सेक्शन अधिकारी को सेक्शन अधिकारी नाम से जाना जायेगा. सेल में कई सेलकर्मी जो नन मैट्रिक व मैट्रिक हैं, वह एस-9 ग्रेड में हैं. वह अब जूनियर इंजीनियर कहलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें