जमालपुर. सफियासराय थाना क्षेत्र के सिंघिया इंग्लिश गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह स्नान करने के दौरान 14 वर्षीय छात्र आर्यन कुमार डूब गया. सूचना पर अंचल अधिकारी गोताखोरों के साथ गंगा घाट पहुंचे. जिसके बाद गोताखोर उसकी खोज में गंगा में उतरा. हालांकि शाम तक किशोर का पता नहीं चल सका. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सिंघिया इंग्लिश निवासी अनुज यादव का पुत्र आर्यन सुबह में अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने सिंघिया घाट गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके साथियों द्वारा शोर मचाया गया. शोर सुनकर खेत में काम कर रहे किसान वहां पहुंचे. लेकिन वह तब तक जल समाधी ले चुका था. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों की वहां भीड़ जमा हो गयी. सफियासराय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. जबकि अंचल अधिकारी विवेक आनंद गोताखोरों को साथ लेकर वहां पहुंचे. गोताखोरों ने गंगा में किशोर को खोजने का बहुत प्रयास किया. परंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. मृतक चार भाई-बहनों में दो नंबर पर था. वह मध्य विद्यालय सिंघिया में कक्षा 8 में पढ़ता था. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है