प्रतिनिधि, फलका. फलका थाना क्षेत्र की हथवाड़ा पंचायत के फुलडोभी निषाद टोला के समीप शुक्रवार को भूमि विवाद के कारण कई राउंड गोली चलने का मामला सामने आया है. गोली चलाने के आरोपित कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया के राजा यादव को फलका पुलिस गिरफ़्तार कर थाना लायी है. साथ में ट्रैक्टर और पांच मोटर साइकिल भी जब्त किया है, जबकि गोली चलाने वाले कई लोग हवाई फ़ायरिग करते भाग निकले. बताया जाता है कि हथवाड़ा के फुलडोभी टोला समीप एक सिकमी जमीन को कोढ़ा गेड़ाबाड़ी निवासी गौरव झा क्रय कर शुक्रवार को कुछ असामाजिक तत्वों के साथ टिन आदि लेकर घेरने गया था. पूर्व के जमीन मालिक संजय सिंह ग्रामीणों के साथ लाठी डंडे से खदेड़ने लगा. इसी बीच गेड़ाबाड़ी से आये गौरव झा व अज्ञात दहशत फैलाने के मक़सद से हवाई फ़ायरिग करना शुरू कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच -छह राउंड फ़ायरिग हुई है. जबकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इसी बीच गौरव झा के साथ आये कोढ़ा फुलवरिया के चर्चित राजा उर्फ राजकुमार यादव को ग्रामीणों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों का कहना था कि गिरफ्तार व्यक्ति भी फ़ायरिंग कर रहा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फलका थाना पुलिस राजा यादव व घटना स्थल पर से ट्रैक्टर और पांच मोटरसाइकिल व अन्य सामान जब्त कर थाना लाया है. कहते हैं थानाध्यक्ष मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि भूमि विवाद का मामला है. ग्रामीणों ने गोली चलने की सूचना दिया था. इसमें राजा यादव को गिरफ़्तार कर पूछताछ की जा रही है. गोली चली है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है