तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 स्थित होटल मैक्स इन के समीप रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर चंद्र किशोर शर्मा (85) का शव संदिग्ध परिस्थिति में उनके मकान के कमरे से मिला था. गुरुवार रात पुलिस को बुलाकर जब प्रोफेसर के घर को खुलावाया गया. तो प्रोफेसर मृत अवस्था में अपने कमरे की सोफे पर पड़ा मिले. शव की स्थिति और आ रहे सड़ांध से अनुमान लगाया गया कि प्रोफेसर की मौत दो-तीन दिन पहले हो चुकी थी. इधर मामले में देर रात प्रोफेसर की पत्नी आशा शर्मा के पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. शुक्रवार को मामले में पत्नी के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया. जिसमें परिजनों हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जतायी है. मामले में यूडी केस दर्ज किये जाने के बाद रिटायर्ड प्रोफेसर किशोर चंद्र सिन्हा के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोफेसर मंगलवार से ही अपने घर में अकेले थे. दो दिनों तक दूध वाला के आने पर जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो उसने पहले प्रोफेसर की पत्नी और तिलकामांझी पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद तिलकामांझी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर के दरवाजों को खोला. तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है