फारबिसगंज. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को शहर के हॉस्पिटल रोड के समीप अवस्थित एक शिक्षण संस्थान के परिसर में खुर्शीद खान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें संघ से जुड़े विद्यालय के संचालकों को सरकार द्वारा निर्देशित आदेश की जानकारी दी गयी. बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रखंड सचिव अजीत कुमार सिन्हा व जिला कार्यालय सचिव शाकिब रब्बानी ने उपस्थित सभी विद्यालय के संचालकों को बताया गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा (1)( सी)के तहत प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग श्रेणी के छात्रों का शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी. साथ ही सभी वैसे विद्यालय जिसे सरकार द्वारा प्रस्वीकृति प्राप्त है उसे अपने विद्यालय में इसकी पूरी जानकारी बैनर अथवा नोटिस बोर्ड पर अंकित कर अभिभावकों को जागरूक करना है. बताया कि यह प्रक्रिया केवल वर्ग 01 में नामांकित बच्चों के लिए मान्य है, साथ ही साथ जिस विद्यालय को प्रस्वीकृति प्राप्त है व यू डायस प्राप्त नहीं हुआ है, उसके लिए भी पत्र निकाला गया है. विद्यालय डायस फॉर्मेट को भरकर विभाग में जमा करेंगे. इस बैठक में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े जेनिथ पब्लिक स्कूल, जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई विद्यालय के संचालक, निदेशक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है