प्रतिनिधि, फलका. फलका पुलिस ने गोविंदपुर दियारा गांव से बीस लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि 14 जून को समय करीब छह बजे सुबह में महिला सशस्त्र बल, पुरुष बल व चौकीदार के साथ शराब के विरुद्ध छापेमारी व विशेष समकालीन अभियान में पुलिस वाहन से थाना से प्रस्थान किया. जैसे ही गोविंदपुर दियारा पीसीसी ढलाई सड़क पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला अपने दोनों हाथ में गैलन लिए हुए है. एक पुरुष अपने हाथ में एक प्लास्टिक का गैलन रखा था. जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. जिसे महिला व पुरुष सशस्त्र बल के सहयोग से पीसीसी ढलाई सड़क पर दोनों को पकड़ लिया गया तथा पकड़ाये महिला व पुरुष से बारी-बारी से नाम पता पूछने पर वह अपना नाम मीना देवी, उपेंद्र मुर्मू दोनों ग्राम गोविंदपुर दियरा थाना-फलका जिला-कटिहार बताया. जब पकडाये महिला, पुरुष से उनके हाथ में लिए प्लास्टिक गैलन के संबंध में पूछा गया तो वे दोनों कुछ नहीं बोले. पकड़ाये महिला मीना देवी के दोनों हाथ में लिए पीला रंग प्लास्टिक गैलन का विधिवत जमा तलाशी लिया गया तो दोनों प्लास्टिक गैलन में भरा हुआ पांच-पांच लीटर कुल दस लीटर देसी चुलाई शराब व पकड़ाये उपेंद्र मुर्मू के हाथ से एक पीला रंग का प्लास्टिक का डालडा के गैलन में करीब दस लीटर देसी चुलाई शराब कुल तीनों गैलन से कुल बीस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुआ. देसी शराब बरामद होते ही दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपित को कटिहार जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है