22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: फ्लाइओवर निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका फोरलेन सड़क निर्माण, कर्मियों को खदेड़ा

मुंगेर-मिर्जाचौकी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में सुलतानगंज अंचल के मिरहटी गांव की मुख्य सड़क पर फ्लाइओवर निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने कार्यस्थल किया प्रदर्शन

= निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को आक्रोशित ग्रामीणों ने किया उग्र प्रदर्शन= बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

मुंगेर-मिर्जाचौकी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में सुलतानगंज अंचल के मिरहटी गांव की मुख्य सड़क पर फ्लाइओवर निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशितों ने निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को खदेड़ कर भगा दिया. ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन देख निर्माण कंपनी के सभी कर्मी काम बंद कर दिये. पंचायत के मुखिया अशोक यादव, सरपंच सुबोध यादव ने बताया कि मिरहटी गांव से बहियार जाने की यह मुख्य सड़क है. निर्माणाधीन फोरलेन सड़क से गांव आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जायेगा. बताया गया कि 2022-23 में फ्लाइओवर निर्माण के डीएम और निर्माण कंपनी को ग्रामीणों ने आवेदन दिया था. बावजूद फोरलेन का काम ग्रामीण सड़क पर जारी है. शुक्रवार को दर्जनों महिलाएं व पुरुष निर्माण स्थल पर अचानक पहुंच गये और नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिये. जब कर्मियों ने काम बंद नहीं किया तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन करने लगे और कर्मियों व मजदूरों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. ग्रामीणों ने सभी कर्मियों व मजदूरों को खदेड़ कर भगा दिया.

क्षेत्र के सक्षम पदाधिकारी के पत्र के बाद निर्माण कंपनी लेगी निर्णय

घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आशीष कुमार को मजिस्ट्रेट बनाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया. भारी संख्या में पुलिस बलों के पहुंचने के बाद निर्माण कंपनी के अधिकारी और पदाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइओवर निर्माण के लिये पहले से जगह चिह्नित है. डीपीआर के मुताबिक निर्माण कराया जा रहा है. कंपनी अपने मन से किसी जगह कोई बदलाव नहीं कर सकती है. क्षेत्र के सक्षम पदाधिकारी का पत्र विभाग के पास जाने के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा. निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि निर्माण कंपनी को इसका प्रस्ताव भेजा गया है. एक माह का समय लगेगा. फ्लाइओवर का निर्माण निश्चित तौर पर होगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

बोले अधिकारी

फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य रोके जाने की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस बलों के साथ पहुंचे तो ग्रामीण हंगामा कर रहे थे. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. लोगों में जिस मांग को लेकर आक्रोश था उसका समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है.

आशीष कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सुलतानगंज.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें