13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकपोस्ट से तीन शराबी गिरफ्तार

शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट से गुरुवार की रात तीन शराबियों को गिरफ्तार किया.

पंजवारा. शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेकपोस्ट से गुरुवार की रात तीन शराबियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबियों की पहचान बाराहाट थाना क्षेत्र के केनुआटीकर गांव के विकास यादव, बासुदेव यादव व शनिचर यादव के रूप में हुई है. तीनों झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से शराब का सेवन कर आ रहे थे. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबियों को आर्थिक जुर्माना भुगतान के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दी.

पांच लीटर देसी शराब के साथ विक्रेता गिरफ्तार

अमरपुर. थाना क्षेत्र के रतनपुर मकदुमा पंचायत अंतर्गत कुम्हरा गांव में दारोगा विक्की कुमार द्वारा चलायी गयी छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने पांच लीटर देसी महुआ शराब के साथ विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार विक्रेता कुम्हरा गांव निवासी लालदेव मरांडी बताया जा रहा है. उक्त दारोगा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुम्हरा गांव में धड़ल्ले से देसी महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है. सूचना मिलते ही गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान लालदेव मरांडी के घर बिक्री के लिए एक गैलन में रखा पांच लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. मौके से शराब जब्त करते हुए विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार विक्रेता के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही किया जा रहा है.

शराब के नशे में धुत होकर जान से मारने की दी धमकी

पंजवारा. क्षेत्र अंतर्गत नगरी गांव निवासी दीपक पासवान, पिता स्व. महेंद्र पासवान ने अपने पड़ोसी के खिलाफ भाला व बीज्जर लेकर घर में घुसकर धमकाने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि गुरुवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में थे. तभी पड़ोस के छंगुरी मंडल, पिता स्व. लालचंद मंडल शराब के नशे में धुत होकर भाला और बीज्जर से लैस होकर घुस आया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान आरोपी ने उसे जाति सूचक गाली भी दी. वादी ने बताया कि आरोपी अक्सर शराब पीकर उसे गाली- गलौज करते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें