14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में घायल युवक की मौत, सड़क जाम

थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के एसएच 50 महादेव स्थान चौक स्थित गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की दोपहर समस्तीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने कल्याणपुर की ओर जा रही ई-रिक्शा में आमने-सामने से टक्कर मार दिया.

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के एसएच 50 महादेव स्थान चौक स्थित गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की दोपहर समस्तीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने कल्याणपुर की ओर जा रही ई-रिक्शा में आमने-सामने से टक्कर मार दिया. इससे सड़क किनारे बने रामचंद्र दास का फूस का घर क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें सभी लोग जोरदार आवाज होने पर सभी घर से बाहर निकल गये थे. नहीं तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. ई रिक्शा का परखच्चा उड़ गया. ई-रिक्शा चालाक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने इलाज के लिए हनुमान नगर पीएचसी ले गये. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जिसके बाद डीएमसीएच ले जाया गया. जहां जाने के क्रम में उखड़ा चौक के समीप गाड़ी में ही घायल की मौत हो गई. मृतक का पहचान तीरा पंचायत के वार्ड संख्या 12 तीरा जटमलपुर गांव निवासी स्व. मौजे राय के पुत्र 40 वर्षीय राज कुमार राय के रूप में हुई है. मौत की सूचना जैसे ही मिली कि गुस्साये ग्रामीणों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के महादेव स्थान चौक के समीप बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन, प्रशिक्षु डीएसपी नीतिशचंद्र धारिया, चकमेहसी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से जाम समाप्त कराया. एक घंटा यातायात अवरुद्ध रहा. जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं बीडीओ के द्वारा पारिवारिक लाभ योजना की बीस हजार रुपये की सहायता राशि दी गई. तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी नीतिशचंद्र धारिया ने बताया कि दरभंगा बेता थाना पुलिस की सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन देने पर विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें