दरभंगा.
नगर निगम के वार्ड पार्षदों की ओर से एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें वार्ड 48 की पार्षद के पुत्र के साथ लहेरियासराय थाना के पुलिस अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसमें दारोगा अमित कुमार, दीपक कुमार व बालाकांत कुमार पर कार्रवाई की मांग की गयी है. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि मामले को लेकर सदर एसडीपीओ अमित कुमार को जांच करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर जांच करने को कहा गया है. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने को निर्देश दिया गया है. बता दें कि 9 जून 2024 को लोहिया चौक स्थित फल दुकान से एक व्यक्ति ने लीची खरीदी थी, जिसे दुकान चला रही महिला ने गिनती में लीची कम दे दी थी. इसे लेकर ग्राहक और महिला दुकानदार के बीच मारपीट हो गई थी. इसकी शिकायत ग्राहक के द्वारा लहेरियासराय थाना में की गयी थी. शिकायत पर महिला दुकानदार को थाना बुलाया गया था. कुछ देर बाद थाना परिसर में वार्ड पार्षद पहुंचे. बाद में पार्षद पुत्र ने आरोप लगाया है कि दारोगा बालाकांत कुमार, दीपक कुमार व अमित कुमार पहले कंप्यूटर रूम में ले जाकर बुरी तरह पिटाई की. इसके बाद थाना के ऊपरी मंजिल में ले जाकर पिटाई करने के बाद कई केसों में नाम डालने का धमकी दिया था. अब सदर एसडीपीओ के द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद हीं पता चल पाएगा कि मामला क्या है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है