दरभंगा. इग्नू की सीएम काॅलेज अध्ययन केंद्र पर चल रही जून सत्रांत परीक्षा का निरीक्षण क्षेत्रीय केंद्र निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने शुक्रवार को किया. निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन पाया. इस दौरान केंद्र समन्वयक डॉ विजयसेन पांडेय एवं सहायक कोऑर्डिनेटर डॉ शिशिर झा मौजूद थे. क्षेत्रीय निदेशक ने परीक्षा कक्ष में घड़ी लगवाने, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सभी प्रपत्रों सहित उत्तर पुस्तिकाएं ससमय सुरक्षित तरीके से मूल्यांकन केंद्र पर भेजने का निर्देश दिया. सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आकाश अवस्थी ने समस्तीपुर कॉलेज के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. वहां अनियमितता को लेकर प्राचार्य एवं अध्ययन केंद्र समन्वयक को सख्त निर्देश दिया. कहा कि इग्नू अपने विश्व स्तरीय पढ़ाई के साथ उच्च गुणवत्ता युक्त परीक्षा प्रणाली के लिए विख्यात है. इसकी ख्याति के अनुरूप गरिमा बनाए रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है