19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया का तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन शुरू

रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया बिहार चैप्टर के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार को हुई

दरभंगा. रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया बिहार चैप्टर के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार को हुई. कार्यक्रम की शुरूआत दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सभागार में स्नातकोत्तर छात्रों के पोस्टर और पेपर प्रेजेंटेशन से हुई. विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के करीब एक दर्जन छात्रों ने शोध से संबंधित पेपर एवं पोस्टर प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ एससी झा ने कहा कि सम्मेलन में डायबिटीज रोग से संबंधित ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम से मेडिकल छात्रों सहित आमजन को डायबिटीज रोग से संबंधित सही जानकारी मिलेगी. इस बीमारी को लेकर प्रचलित भ्रांतियों पर भी चर्चा की जायेगी. पहले सत्र की अध्यक्षता डॉ बीके सिंह, डॉ सुप्रियो मुखर्जी एवं डॉ अमित कुमार दास ने की. दूसरे सत्र में क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ अमित कुमार दास ने किया. प्रतियोगिता में 72 छात्रों की सहभागिता रही. मौके पर डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, डीएमसीएच अधीक्षक डॉ अलका झा, डॉ यूसी झा, डॉ प्रवीण कुमार झा, डॉ एसडी सिंह, डॉ स्नेह कुमार झा, डॉ अमित कुमार प्रसाद आदि चिकित्सक मौजूद रहे. मंच का संचालन डॉ दीपक कुमार, डॉ अभिलोक व डॉ सिद्धार्थ ने किया. आयोजन में डॉ श्वेताभ वर्मा, डॉ देवार्घ कुमार, डॉ अमित अंबस्ता, डॉ भरत कुमार, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ मिलिंद झा सहभागिता दे रहे हैं. पहले दिन के कार्यक्रम के समापन पर डॉ मनीष कुमार प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 जून की सुबह 6.45 से 7.30 बजे तक आम जनता और डायबिटीज विशेषज्ञों के बीच सीधा संवाद निर्धारित है. लोगों द्वारा डायबिटीज को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब विशेषज्ञ देंगे. वहीं, कल 15 को वैज्ञानिक सत्र होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें