हुगली. चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के बंडेल के नलडांगा इलाके में एक वृद्धा रेनु देवी पाल (68) के घर में घुस कर चार बदमाशों ने डकैती की. घनी आबादी वाले इलाके में इस घटना से आतंक है. जानकारी के अनुसार रेनु की दो बेटियां हैं. हाल ही में अपनी छोटी बेटी सोनाली सिंध के घर से लौटकर वह बंडेल स्थित अपने घर आयी थीं. वहीं, उनकी बड़ी बेटी अदिति बंद्योपाध्याय बंडेल ओलाइचंडी तला में रहती हैं. बताया जाता है कि रेनु पाल पिछले दो महीने से अपनी छोटी बेटी के साथ मुंबई में रह रही थीं. सोमवार को ही अपने घर लौटी थीं. घटना सुबह की है, जब रेनु पाल बाथरूम से बाहर आयीं, तो देखा कि उनके कमरे में चार युवक बैठे हैं, जिनके सिर पर स्पॉटलाइट लगी हुई थी. बदमाशों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने चिल्लाने की कोशिश की, तो उन्हें जान से मार डालेंगे. बदमाशों के वृद्धा के हाथ-पैर बांध दिये और उनके शरीर से सोने के गहने उतार लिये. इसके बाद बदमाशों ने अलमारी की चाबी लेकर वहां रखे पेंशन के 35 हजार रुपये चुरा लिये. बदमाशों ने बैंक के खाते, चेकबुक और कपड़े इधर-उधर फेंक दिये. वे अपने साथ साड़ी भी ले गये. रेनु पाल ने बताया कि बदमाशों की उम्र 22-24 साल के बीच थी और सभी नशे में थे. बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान एक बदमाश कुछ देर के लिए सो भी गया था. बदमाशों ने रेनु से उनके पति और बेटियों के बारे में भी पूछताछ की. रेनु पाल के पास ही उनके रिश्तेदार रहते हैं. उनकी जेठानी मीता पाल ने कहा कि वह पास में ही थीं, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. इस घटना से इलाके के लोग भयभीत हैं. सूचना पाकर बंडेल पुलिस आयी और जांच शुरू की. कोदालिया-2 ग्राम पंचायत के स्थानीय पंचायत सदस्य शुभंकर राहा ने कहा कि मुख्य सड़कों पर पुलिस गश्त लगाती है, लेकिन अंदर के रास्तों पर पुलिस का आना-जाना नहीं होता. पहले पुराने कोदालिया में ऐसी घटना हुई थी, लेकिन नलडांगा में ऐसी घटना पहली बार है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है