दुर्गापुर. दुर्गापुर के कोक ओवन थाना अंतर्गत आधुनिक इस्पात कारखाने में शुक्रवार की सुबह ड्यूटी करने के दौरान मोती रुईदास (32) नामक ठेका श्रमिक की मौत हो गयी. अन्य श्रमिकों के सहयोग से इलाज के लिए उसे पहले निजी अस्पताल भेजा गया जहां स्थिति गंभीर देख उसे विधान नगर महकमा अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रमिक की मौत की खबर से श्रमिकों एवं परिजनों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा. बिगड़ती स्थिति को देख न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस व तृणमूल संबद्ध (आइएनटीटीयूसी) यूनियन के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक एवं अन्य कई कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान यूनियन की ओर से प्रबंधन से मारे गये श्रमिक के आश्रित को प्लांट में स्थायी नौकरी के साथ उचित मुआवजे की मांग की गयी. अंत में प्रबंधन ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि वारिया के मुंगेर बस्ती निवासी मोती रुईदास आधुनिक इस्पात कारखाने में गैस वेल्डर के पद पर कार्यरत थे. प्लांट के श्रमिकों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे मोती इलेक्ट्रिक वेल्डिंग कर रहा था. इस दौरान वह अचानक अचेत हो गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मोती की मौत इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन के करंट लगने से हुई है. दूसरी तरह कुछ श्रमिकों ने कहा कि मोती वेल्डिंग करने के दौरान गर्मी के कारण बेहोश हो गया. आशंका है कि हृदय गति रुक जाने से उसकी मौत हुई है. इस बारे में अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के तीन नंबर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव एवं वार्ड अध्यक्ष रामाशीष चौधरी ने कहा कि घटना बेहद ही दुखद है. आश्रित को स्थायी नियुक्ति के साथ मुआवजा देने की मांग की गयी है. अगले तीन से चार दिनों के भीतर मामले को लेकर प्रबंधन के साथ बैठक की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है