Ranchi News: रांची के अली हुसैन की कुवैत की बहुमंजिली इमारत में जलकर मौत हो गई थी. उनका शव आज रांची पहुंचा.उनके भाई के पहुंचने के बाद डोरंडा कब्रिस्तान में मिट्टी दी जाएगी. रांची के हिंदपीढ़ी निजाम नगर मक्का मस्जिद के समीप रहने वाले अली हुसैन (25 वर्ष) का शव शनिवार (15 जून) को रांची पहुंच गया.सुबह 9:20 बजे इंडिगो के विमान से अली हुसैन का शव रांची पहुंचा. जैसे ही शव को बाहर लाया गया, उसके पिता और अन्य परिजनों की आंखें नम हो गईं. अली हुसैन के परिजन पहले से एयरपोर्ट पर उसके शव के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. अली के परिजनों ने बताया कि उनके भाई आदिल हुसैन भी मक्का से लौट आए हैं. वह अभी दिल्ली में हैं. इंडिगो की अगली फ्लाईट से वह भी रांची पहुंचने वाले हैं. उनके आने के बाद अली को डोरंडा कब्रिस्तान में मिट्टी दी जाएगी.
रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने एयरपोर्ट पर जाकर अली के परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक सौंपा.अली हुसैन का शव शुक्रवार (14 जून) को ही नई दिल्ली से रांची लाया जाना था, लेकिन कोच्चि से दिल्ली आने में विलंब की वजह से बॉडी को रांची नहीं लाया जा सका. शुक्रवार को ही वायुसेना के विशेष विमान से कुवैत से 45 भारतीयों के शव कोच्चि पहुंचे थे. यहां से शवों को नई दिल्ली लाया गया और वहां से सभी शवों को उनके गृहनगर भेज दिया गया. शव को परिवार को सौंप दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से परिवार को 5 लाख रुपए की मदद दी जाएगी.