14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Isuzu MU-X SUV का फेसलिफ्ट वर्जन थाईलैंड में हुआ लॉन्च, लुक देखकर आप भी करेंगे तारीफ

नए ADAS फीचर्स के साथ Isuzu MU-X फेसलिफ्ट सुरक्षा को बढ़ाता है. वैरिएंट के आधार पर, ADAS किट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक ब्रेक शामिल हैं. सराउंड व्यू मॉनिटर कई तरह के फंक्शन प्रदान करता है, जिसमें ऑफ-रोडिंग के लिए फायदेमंद अंडर-व्हीकल व्यू भी शामिल है.

Isuzu MU-X SUV को थाईलैंड में अपडेट किया गया है. इसकी चेसिस और इंजन विकल्प पहले जैसे ही हैं, लेकिन इसमें नए टेक्नोलॉजी फीचर्स और अंदर-बाहर का कॉस्मेटिक अपडेट शामिल है. यह मिड-साइकल अपडेट जल्द ही अन्य बाजारों में भी लॉन्च होगा. भारत में Isuzu इस मॉडल को पुराने पहले-जनरेशन मॉडल की जगह लाने पर विचार कर सकती है.

नई Isuzu MU-X में कई फीचर्स Isuzu D-Max पिकअप ट्रक वाले हैं. दूसरी जनरेशन के मॉडल में अब एक नया RS वैरिएंट है जो ज्यादा स्पोर्टी दिखता है. इसके फ्रंट फेसिया को रिडिजाइन किया गया है, जिसमें LED हेडलाइट्स और एक बड़ी ग्रिल है. इसके मजबूत बंपर इंटेक SUV के स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं.

Car की AC का गैस जल्दी-जल्दी खत्म हो रहा है, तो ना करें इग्नोर

साइड प्रोफाइल

इसके साइड प्रोफाइल में मोटी बॉडी क्लैडिंग, रनिंग बोर्ड, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और ब्लैक किए गए बी और सी पिलर शामिल हैं. पीछे की तरफ, फेसलिफ्टेड मॉडल में रिफ्रेश्ड बंपर और बिल्कुल नई फुल IDTH LED टेल लाइट्स हैं. इसके अलावा, RS वैरिएंट में क्रोम ग्रिल और लाइम ग्रीन हाइलाइट्स जैसी खास चीज़ें मिलती हैं.

इंटीरियर

अब इसके अंदर 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. फेसलिफ्ट में अपडेटेड सीट्स और डोर ट्रिम्स के साथ बेहतर बनाए गए लुक पर भी ध्यान दिया गया है. RS वैरिएंट में रेड एंबियंट लाइटिंग और ब्लैक इंसर्ट्स शामिल हैं.

नए ADAS फीचर्स के साथ Isuzu MU-X फेसलिफ्ट सुरक्षा को बढ़ाता है. वैरिएंट के आधार पर, ADAS किट में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक ब्रेक शामिल हैं. सराउंड व्यू मॉनिटर कई तरह के फंक्शन प्रदान करता है, जिसमें ऑफ-रोडिंग के लिए फायदेमंद अंडर-व्हीकल व्यू भी शामिल है.

Car Loan लेने से पहले जान लें ये 7 बातें, नहीं होगी कोई परेशानी

पावरट्रेन

पावरट्रेन विकल्प वही 1.9-लीटर टर्बो डीजल इंजन जो 148 हॉर्सपावर और एक 3.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन जो 187 हॉर्सपावर पैदा करता है, के साथ रहते हैं. 4WD विकल्प केवल टॉप-स्पेक RS वैरिएंट के साथ उपलब्ध है. थाईलैंड में सभी वैरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.

प्राइस

बेस-स्पेक मॉडल की कीमत लगभग 26.90 लाख रुपये है. टॉप-स्पेक 4×4 RS वैरिएंट की कीमत लगभग 39.97 लाख रुपये है. Isuzu MU-X फेसलिफ्ट का मुकाबला चुनिंदा ASEAN बाजारों में Toyota Fortuner, Mitsubishi Pajero Sport और Ford Everest से होगा. हालांकि Isuzu MU-X फेसलिफ्ट में स्पोर्टी लुक, अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी और बेहतर सेफ्टी फीचर्स हैं, यह देखना बाकी है कि क्या Isuzu India इसे भारतीय बाजार के लिए लाने पर विचार करेगी.

Tata Avinya की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, 500km की रेंज के साथ होगी धामकेदार एंट्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें