20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fathers Day 2024: ‘गुल्लक’ से ‘ये मेरी फैमिली’ तक, पिता संग देखें ये दिल छूने वाली वेब सीरीज, कराएं अपने फादर को स्पेशल फील

कई देशों में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और इस साल ये 16 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है. ऐसे में आप अपने पिता के साथ ये वेब सीरीज देखकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.

Fathers Day 2024: फादर्स डे आज यानी 16 जून को मनाया जा रहा है. अगर इस खास दिन आप अपने पिता को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो उनके साथ ये वेब सीरीज देख सकते हैं. ये सीरीज की कहानी आपके दिल को छू जाएगी.

Hostages
Hostages

वेब सरीज ‘होस्टेजेस’ में रोनित रॉय, डिनो मोरिया है और इसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता कठिन हालातों में अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर गुजरने को रेडी रहता है. ये काफी दिलचस्प सीरीज है. हॉटस्टार डिज्नी पर आप इसे देख सकते हैं.

Yeh Meri Family
Yeh meri family

ये मेरी फैमिली एक लोकप्रिय वेब सीरीज है. इसकी कहानी 1990 के दशक की है, जिसमें एक परिवार की स्टोरी है. अबतक इसके दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा सीजन इसी साल रिलीज हुआ है. इसमें जूही परमार और राजेश कुमार है. अमेजन मिनी टीवी पर ये आपको मिल जाएगा.

Breathe-Into-The-Shadows
Breathe-into-the-shadows

वेब सीरीज ब्रीथ में आर. माधवन और अमित साध है. इसकी कहानी है कि कैसे एक पिता अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. दूसरे सीजन, ब्रीद: इनटू द शैडोज में अभिषेक बच्चन है. अमेजन प्राइम पर इसे ये आपको मिल जाएगी.

Gullak
Gullak

वेब सीरीज गुल्लक के अबतक चार सीजन आ चुके हैं. चारों सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया और. इसकी कहानी है कि कैसे एक पिता अपने परिवार पर पड़ने वाली हर मुसीबत को दूर करने के लिए जमीन-आसमान एक कर देता है. ये सोनी लिव पर उपलब्ध है.

The Great Indian Dysfunctional Family
The great indian dysfunctional family

एकता कपूर के द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली वेब सीरीज में बरुन सोबती, के के मेनन और स्वरूप संपत है. इसमें एक पिता और उनके दो जवान बच्चों के बीच कैसा रिश्ता होता है, ये दिखाया गया है. ये ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रहा है.

Jamnapaar
Jamnapaar

वेब सीरीज जमनापार में रित्विक साहोरे, वरुण बडोला, रघु राम जैसे स्टार्स ने काम किया है. इसकी कहानी एक मिडिल क्लास पिता की है. इसकी स्टोरी आपके दिल को छू जाएगी. ये अमेजन मिनी टीवी पर उपलब्ध है.

Mirzapur 3: इस शख्स ने मिर्जापुर 3 के रिलीज डेट को लेकर दिया बड़ा हिंट, मेकर्स ने वीडियो में किया बड़ा खुलासा

Panchayat 3 में सबसे ज्यादा फीस पाने पर ‘सचिव जी’ ने तोड़ी चुप्पी, जितेंद्र कुमार बोले- ‘ये कोई बात…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें