12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग की बैठक में मिले निर्देशों को लेकर कुलसचिव ने की बैठक

विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा एक जूनियर इंजीनियर व रजिस्टर्ड चार्ट्ड अकाउंटेंड

विश्वविद्यालय को जल्द मिलेगा एक जूनियर इंजीनियर व रजिस्टर्ड चार्ट्ड अकाउंटेंड, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां 12 जून को पटना में शिक्षा विभाग के साथ हुए बैठक में मिले निर्देशों को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय, कुलपति के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, वित्त विभाग के कर्मी गोपाल कुमार, मनीष कुमार, मो. शफीक मौजूद थे. कुलसचिव ने बताया कि 12 जून को शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकांश मामलों को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिले वेतनादि व पेंशनादि मद की राशि सहित अन्य आंतरिक स्त्रोत की जानकारी के साथ उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा गया है, जबकि लाइब्रेरी, कॉलेजों के आधारभूत संरचनाओं की कमी व आवश्यकताओं का विवरण विभाग को दिया जाना है. साथ ही विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के लिये जल्द ही एक आईटी सेल गठित किया जायेगा. इसके लिये विभाग से ही पद सृजित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय को एक जूनियर इंजीनियर तथा रजिस्टर्ड चार्ट्ड अकाउंटेंड दिया जायेगा. जो वित्तीय व आधारभूत संरचनाओं का कार्य देंखेगे. उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग अपने-अपने मामलों को लेकर पूरा विवरण तैयार करेंगे. जिसे शिक्षा विभाग को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें