गया. तपिश को कम करने के लिए पानी का छिड़काव सड़कों पर करने के फैसले को लोग सही नहीं माना रहे. गौरतलब है कि शुक्रवार को नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर की सड़कों पर पानी के छिड़काव का फैसला लिया गया. इस बारे में जब लोगों से बात की गयी, तो कुछ लोगों ने फोन कर इस काम को जनता के पैसों की बर्बादी बताया. लोगों ने राय दी कि इससे अच्छा होगा कि स्थायी समाधान के लिए सड़क किनारे पौधारोपण किया जाये. इसके अलावा झाड़ू लगने से पहले सुबह में पानी का छिड़काव होने से धूल भी नहीं उड़ेगी. दोपहर में पानी का छिड़काव करने से कोई राहत नहीं मिलनेवाली है. लोगों ने कहा कि शहर के लोगों के टैक्स के पैसों का सदुपयोग किया जाये. अब तक निगम की ओर से लोगों के पैसों काे मनमाने ढंग से ही खर्च किया जाता रहा है. ऐसे देखा जाये, तो पानी के छिड़काव के लिए बड़े वाहन के शहर की हर सड़क में जाने की व्यवस्था है ही नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है