13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने से सिंदूरपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पानी के लिए प्रदर्शन

बलियापुर.

सिंदूरपुर गांव में नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने व पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने शनिवार को खाली बर्तन के साथ गांव में प्रदर्शन किया. पेयजल व स्वच्छता विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. गांव के खगेन पांडेय, विनय मुखर्जी व देवाशीष पांडेय का कहना है की डेढ़ सौ से भी अधिक परिवार वाले इस गांव में एक चापाकल व एक सोलर पानी टंकी है. किंतु समुचित पानी उपलब्ध नहीं होता है. गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन चार साल पूर्व में बिछायी गयी है. यथाशीघ्र सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विनय मुखर्जी, चरण रजक, देवाशीष पांडेय, सीमा पांडेय, जया पांडेय, जुम्मन अंसारी, कार्तिक बनर्जी, अख्तर अंसारी, अमेदन बीवी, गुड़िया देवी, फिरोज अंसारी, रानी बीबी, अष्टमी देवी, निर्या देवी, रिया पांडेय, मदीना बीबी, मंजू देवी, चंदना, मुनिया बीवी, मेहरून बीवी, नुरेशा बीबी, सुल्तान, बापी पांडेय, चंदना लया, जुबैदा, हाजरा, दिल मोहम्मद आदि थे. इधर, बलियापुर बाजार स्थित मासस कार्यालय के पास शनिवार को वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का सड़क किनारे बिछायी गयी पाइप में लीकेज हो जाने से हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया. पाइप लाइन का पानी बर्बाद होता देख जल संकट से जूझ रहे बलियापुर के लोगों में इसके प्रति रोष है. करीब एक घंटे तक पानी बहता रहा. लोगों ने इसकी सूचना पीएचइडी को दी तब जाकर पानी बंद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें