28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU Admission: कॉलेजों को नामांकित छात्रों का डेटा अपडेट करने का एक दिन का मौका, इस दिन जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकित छात्रों का डाटा अपडेट करने के लिए कॉलेजों को एक दिन का समय दिया है. इसके बाद 17-18 जून को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी, 19 से 21 तक नामांकन लिया जाएगा

BRABU Admission: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में शनिवार को स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही. 15 जून को नामांकन के लिए आखिरी तिथि थी. ऐसे में सुबह से ही काउंटर पर विद्यार्थियों की कतार लगी थी. कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय को जो आंकड़ा उपलब्ध कराया गया है. उसके अनुसार 64,473 छात्र-छात्राओं ने ही स्नातक में नामांकन लिया है. 1.10 लाख छात्र-छात्राओं को पहली मेधा सूची में काॅलेज आवंटित किया गया था.

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि कॉलेजों को एक और मौका दिया गया है कि वे पहली सूची में नामांकित विद्यार्थियों का डाटा रविवार तक हर हाल में विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें. इसके बाद 17-18 जून को दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. वहीं 19 से 21 के बीच नामांकन लिया जाएगा. इसके बाद कॉलेजों को एक दिन का समय डाटा पोर्टल पर अपडेट करने के लिए दिया जाएगा. तीसरी मेधा सूची 25 जून से पहले जारी हो जाएगी.

वहीं नामांकन की प्रक्रिया हर हाल में इसी महीने समाप्त हो जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि काॅलेज स्तर से इस बार ऑन स्पॉट नामांकन का विकल्प नहीं मिलेगा. तीसरी सूची के बाद यदि सीटें बचती भी हैं तो उसके लिए विश्वविद्यालय ही सूची जारी करेगा. कॉलेजों में अराजकता की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर विश्वविद्यालय ने यह व्यवस्था की है.

122 कॉलेजों में नामांकन के लिए हुई है प्रक्रिया 

इस सत्र में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 122 कॉलेजों में निर्धारित डेढ़ लाख से अधिक सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया हुई है. 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन किया था. इसमें से 1.10 लाख विद्यार्थियों का नाम पोर्टल पर मेधा सूची में जारी किया गया था.

दूर का कॉलेज आवंटित करने की शिकायत 

पहली मेधा सूची में दूर का कॉलेज आवंटित करने की शिकायत की है. विश्वविद्यालय को किए गए शिकायत में छात्रा ने कहा है कि उसने एमडीडीएम कॉलेज का विकल्प दिया था, लेकिन उसे एलपी शाही कॉलेज आवंटित कर दिया गया है. इसपर विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि आवंटित कॉलेज में छात्रा नामांकन करवा ले. बाद में पढ़ाई के लिए उसे प्रीमियर कॉलेज में स्वीकृति दिलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें