मधेपुरा. पसमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर एफ के निदेशक प्रो फिरोज मंसूरी ने बिहार सरकार के जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात कर पसमान्दा मुस्लिम समाज की भावना से उन्हें अवगत कराया. एनडीए के नव निर्वाचित सांसदों को बधाई दी. साथ ही नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल का स्वागत करते हुये पसमान्दा मुस्लिम समाज से प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भारत के कुल मुस्लिम आबादी का 85 प्रतिशत बहुसंख्यक पसमान्दा मुस्लिम समाज है. देश के प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पसमान्दा मुस्लिम समाज के सबसे बड़े ब्राण्ड एम्बेस्डर रहे हैं. उन्होंने हर मोर्चे पर पसमान्दा का ख्याल रखा है. एनडीए ने वर्षों से उपेक्षित पसमान्दा समाज की शैक्षिक आर्थिक व राजनीतिक सशक्तिकरण का अपनी विकास योजनाओं के माध्वायम से वास्तविक चिंता की है. नीतीश जी की हर नीति पसमान्दा हित में रही है. मोदी जी का हैदराबाद दिल्ली सम्मेलन में पसमान्दा मुस्लिम पर दिये गये भाषण पसमान्दा को छू गया. प्रो फिरोज मंसूरी ने कहा की प्रधानमंत्री का पसमान्दा पर छलका दर्द करोड़ों पसमान्दा को एनडीए से नजदीकी बढ़ाने में मदद मिली बस शब्दों को जमीन मिलना बांकी रहा. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने जो कहा कर दिया पसमान्दा समाज को विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए हर स्तर पर ना सिर्फ ठोस प्रयास किये बल्कि सभी योजनाओं में प्राथमिकता दी. यही वजह है आगामी विधानसभा में पसमान्दा मुस्लिम समाज एनडीए को बढ़ चढ़कर साथ देगी. मंसुरी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एनडीए के शीर्ष नेतृत्व मोदी मंत्रीमंडल व सरकार में जगह देकर पसमान्दा मुस्लिम समाज के साथ इंसाफ करेगी, ताकी हमारी डेमोक्रेसी को और अधिक मजबूत किया जा सके. बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रो फिरोज मंसुरी की मांगों को एनडीए के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है