15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजेके कॉलेज में हाईटेक होंगे कमर्शियल कोर्सेज के क्लास रूम, अगले माह से होगी स्मार्ट बोर्ड पर विषयवार पढ़ाई : प्रो.रवींद्र

प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि एमजेके कॉलेज में कमर्शियल कोर्सेज के प्रत्येक क्लास रूम को अब हाईटेक बनाया जायेगा.

बेतिया. प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि एमजेके कॉलेज में कमर्शियल कोर्सेज के प्रत्येक क्लास रूम को अब हाईटेक बनाया जायेगा. अगले माह जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र से ही बीसीए, बीबीए, सीएनडी और बायो- टेक के विद्यार्थियों को अत्याधुनिक स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से पढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. प्राचार्य प्रो. रवींद्र ने कहा कि सभी पाठ्यक्रम की विषयवार पढ़ाई के क्लास का विडियो फाइल अगले दिन भी स्मार्ट बोर्ड पर अपलोड मिलेगी. किसी कारण से एक दिन अपने वर्ग में नहीं पहुंच पाने वाले विद्यार्थी एक दिन पूर्व के क्लास में हुई पढ़ाई का लाभ अगले दिन भी इस वीडियो फाइल के माध्यम से ले सकेंगे.इसके अलावें उपस्कर, बिजली,रौशनी, पेयजल के अतिरिक्त कॉलेज के कमर्शियल कोर्सेज में नामांकित सभी छात्र छात्राओं को फ्री वाई फाई जोन में रहकर पढ़ने का लाभ मिलेगा.प्राचार्य ने बताया कि इसको अति आवश्यक मानकर शनिवार को ही बीसीए, बीबीए, सीएनडी और बायो- टेक के कोर्स कॉर्डिनेटर के साथ उन्होंने बैठक की है. उनसे तीन दिन के अंदर प्रेक्टिकल लैब,लाइब्रेरी और उपरोक्त बुनियादी स्तर की अत्याधुनिक सुविधाओं का विस्तार बीसीए, बीबीए, सीएनडी और बायो- टेक के कोर्स में करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव और सुझाव का प्रतिवेदन अचूक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें