बारियातू. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर में शनिवार को 15 लाभुकों के बीच बकरी-बकरा व 47 लाभुकों के बीच बतख चूजा का वितरण किया गया. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशीला बागे ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच 75 प्रतिशत व 90 प्रतिशत सब्सिडी पर चार-चार बकरी तथा एक-एक बकरा बांटा गया है. वहीं टोंटी व फुलसु पंचायत सचिवालय में 47 लाभुकों के बीच 15-15 बतख चूजा का वितरण किया गया. इस दौरान लाभुकों को आवश्यक दवा के साथ-साथ रख-रखाव की जानकारी दी गयी. कांग्रेस सहकारिता जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है. बकरी पालन किसानों के लिए एटीएम के समान है. जब चाहे उसे बेच कर अपनी जरूरत पूरा कर सकते हैं. इस अवसर पर रामजीवन राम, बिनोद बैठा, रामभजन प्रसाद, रेखा देवी, शशि कुमारी, फुलमती देवी, शालो देवी, सुमिता देवी, पार्वती देवी, फुलमती देवी, मुन्या देवी, प्रमिला देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है