23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में बीमार पड़ रहे हैं लोग, सदर अस्पताल में लग रही भीड़

ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित रहते हैं.

चतरा. जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. लू से आम जनजीवन बेहाल है. जिले में लगभग 15 दिनों से अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास रह रहा है. अत्यधिक गर्मी से लोग हिट वेव की चपेट में आ रहे हैं. सदर अस्पताल में प्रतिदिन 400-500 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित रहते हैं. 50 से अधिक मरीजों काे भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने लोगों को तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. कहा है कि अगर जरूरी काम है, तो सिर ढक कर ही घर से बाहर निकले. अत्यधिक पानी का सेवन करें. जूस, ओआरएस का उपयोग भी करें. ज्ञात हो कि जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग लू कर चपेट में आ रहे हैं. सुबह आठ बजे से ही गर्म हवा चलने लगती है, जिसके कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. दिन में सड़कें सूनी हो जा रही है. यह स्थिति शाम करीब पांच बजे तक बनी रहती है. पांच बजे के बाद ही बाजार में रौनक लौटती है. इसी समय लोग बाजारों में पहुंच कर खरीदारी करते हैं. गर्मी की वजह से दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. दुकान तो खुले हैं, लेकिन ग्राहक नदारत रहते हैं. गर्मी से बेहाल लोग अब बारिश का बेसब्री से इंतजार रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें