Table of Contents
Kanke Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: झारखंड का कांके विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. यह विधानसभा सीट रांची जिले में आता है. इस विधानसभा सीट पर कुल 471694 (4 लाख 71 हजार 694) मतदाता वोट करने के अधिकारी हैं. इसमें 238457 (2 लाख 38 हजार 457) पुरुष और 233224 (2 लाख 33 हजार 224 महिला हैं. 13 थर्ड जेंडर वोटर भी कांके (एससी) विधानसभा सीट पर मतदान करने के लिए पंजीकृत हैं.
कांके में पिछले 4 चुनावों में अजेय है भारतीय जनता पार्टी
कांके (एससी) विधानसभा सीट को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ माना जाता है. झारखंड गठन के बाद अब तक हुए कुल 4 विधानसभा चुनावों में कोई भी बीजेपी के प्रत्याशी को नहीं हरा पाया. बीजेपी ने हर बार बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. रामचंद्र बैठा ने सबसे अधिक बार कांके विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया. 4 चुनावों में वह 2 बार जीते.
2019 में बीजेपी ने जारी रखा जीत का सिलसिला
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से समरी लाल चुनाव के मैदान में थे. इस चुनाव में उनको कुल 1 लाख 11 हजार 975 वोट मिले. कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे सुरेश कुमार बैठा दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको कुल 89,435 वोट मिले. आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले रामजीत गंझू इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको कुल 29,127 वोट मिले थे.
2014 में 15 लोग लड़े चुनाव, बीजेपी के डॉ जीतू जीते
वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांके (एससी) विधानसभा सीट पर कुल 15 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे. इनमें 14 पुरुष और एक महिला थी. बीजेपी ने इस चुनाव में डॉ जीतू चरण राम को टिकट दिया था. जनता ने डॉक्टर जीतू चरण राम पर भरोसा जताया. उनको कुल 1 लाख 15 हजार 702 वोट देकर क्षेत्र की जनता ने उनको विधायक चुना.
डॉ जीतू चरण राम ने बनाया वोट का रिकॉर्ड
कांके (एससी) विधानसभा सीट पर डॉ जीतू चरण राम से पहले किसी को इतना वोट नहीं मिला था. इस चुनाव में कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही. उसके उम्मीदवार सुरेश कुमार बैठा को कुल 55,898 वोट मिले थे. झामुमो इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही. उसके प्रत्याशी अशोक कुमार नाग को कुल 17,411 वोट मिले.
2009 में बीजेपी ने कांग्रेस को फिर पछाड़ा
वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कांके (एससी) विधानसभा सीट पर 23 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें 4 महिला उम्मीदवार भी थीं. बीजेपी के टिकट पर रमेशचंद्र बैठा चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने सभी 22 प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा 45,245 वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सुरेश बैठा को 40,674 वोट मिले. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार समरी लाल तीसरे नंबर पर रहे थे. समरी लाल को 16,228 वोट मिले थे.
2005 में समरी लाल को हराकर जीते थे रामचंद्र बैठा
वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कांके विधानसभा सीट पर 20 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे. इनमें 16 पुरुष और 4 महिला थीं. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र बैठा को 61,502 वोट मिले. वह विजेता रहे. झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे समरी लाल को 46,443 वोट मिले थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली तीसरे नंबर की पार्टी रही और उसके उम्मीदवार रामजीत गंझू को 12,521 वोट मिले.
Also Read
Gumla Vidhan Sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला
Mandar Vidhan Sabha: बंधु तिर्की का रहा है गढ़, 3 बार जीते, बेटी भी बनी विधायक