भौतिक सत्यापन के बाद बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिव को किया शो-कॉज
बलियापुर. बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा शनिवार को दुधिया पंचायत पहुंचे. विभिन्न योजनाओं की जांच की. जांच के क्रम में योजनाओं में पायी गयी विसंगतियां के लिए पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण मांगा. दुधिया पंचायत में 15वें वित आयोग से पूर्ण हो चुकी योजनाओं, सालपतरा प्राथमिक विद्यालय में पेवर ब्लॉक निर्माण, पंचायत सचिवालय भवन की मरम्मत व रंग रोगन, 12 यूनिट खराब चापाकलों की मरम्मत की जांच बीडीओ श्री सिन्हा द्वारा की गयी. जांच के क्रम में किसी भी योजना में भुगतान के विरुद्ध वाउचर, एमबी व मस्टर रोल नहीं पाया गया. एक योजना में मापी पुस्तिका नहीं थी. इसके अलावा तीन जलमीनारों की मरम्मत से संबंधित संचिका की जांच के क्रम में पाया गया कि 10 माह पूर्व एक लाख 65 हजार रुपए की निकासी कर ली गयी है, लेकिन सिर्फ एक जलमीनार की मरम्मत अभी तक हो पायी है. इन सभी योजनाओं में पायी गयी विसंगतियों के विरुद्ध बीडीओ श्री सिन्हा ने पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा मनरेगा के तहत सालपतरा एवं दुधिया गांव में कूप निर्माण व अबुआ आवास योजना का भी निरीक्षण बीडीओ ने किया. निरीक्षण के क्रम में बीपीओ विशाल कुमार, पंचायत सचिव मो आलम व संबंधित जूनियर इंजीनियर एवं ग्राम रोजगार सेवक शामिल थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है