19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 बेड के निर्माणाधीन अस्पताल का डीएमई ने किया निरीक्षण

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के प्रिंसिपल सह डीएमई डॉ सुशील कुमार सिंह ने दिग्घी में बन रहे 500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया.

दुमका नगर. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के प्रिंसिपल सह डीएमई डॉ सुशील कुमार सिंह ने शनिवार को दिग्घी में बन रहे 500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया. विभागीय निर्देश पर डीएमई डॉ सुशील कुमार सिंह, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी और पीजेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रगति का निरीक्षण किया. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि विभागीय निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. शनिवार की सुबह डॉ सुशील कुमार, सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां चिकित्सकों से बातचीत करने के बाद टीम निर्माणाधीन अस्पताल भवन पहुंची, जहां एलएनटी कंपनी के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य में प्रगति की जानकारी ली. एलएनटी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य अक्टूबर माह तक सम्पन्न हो जायेगा. लेकिन कार्यों को देखते हुए टीम ने अनुमान लगाया कि निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं हो सकेगा. निर्माण कार्य पूर्ण होने में वक्त लगेगा. प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि तीसरी मंजिल तक करीब 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. लेकिन शेष चार मंजिलों का काम पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. मौके पर नेत्र विभाग के एचओडी डॉ वीवी महतो, सर्जरी एचओडी डॉ रूबेन हेम्ब्रम, ईएनटी एचओडी डॉ आलोक कुमार, डॉ एन करमाली, डॉ विकास उरांव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें