सुपौल
ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को सदर थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि कहीं से भी अफवाह की सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें. नप के मुख्य पार्षद ने लोगों से आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की. कहा कि पर्व के दौरान सभी जगहों पर अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाई जायेगी. बैठक में अमर कुमार चौधरी, जमाल उद्दीन, जियाउर्र रहमान, दिनेश पासी, मनीष कुमार, विवेक कुमार, अजीत कुमार आर्य, चंदेश्वरी शर्मा, राजा हुसैन, घनश्याम मंडल, राजेश कुमार ठाकुर, तबरेज, शिवराम यादव, गगन ठाकुर, महेश प्रसाद सिंह, नंदन पंडित, शंभू पासवान, लोलप ठाकुर, अर्जुन पासी, आनंदी सादा, शाहिद हुसैन आदि मौजूद थे. ——— बकरीद को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार की शाम अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. एसडीएम ने कहा कि बकरीद पर्व को आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. बकरीद पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है. क्षेत्र में कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. कहा कि आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का अगर कोई असामाजिक तत्व प्रयास किया तो प्रशासन ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से पेश आयेगी. साथ ही प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रखेंगी. बैठक में बीडीओ अभिनव भारती, एमओ शुभम कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी विध्यवासिनी राय, विद्युत कनीय अभियंता राकेश कुमार, अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार, पुलिस पदाधिकारी समेत सज्जन कुमार संत, कमाल खान, संजय अग्रवाल, बसंत यादव, जगदेव राम, सिकंद्र सरदार, मैथ्यू एन देव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है