कोचाधामन.बकरीद पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शुक्रवार देर शाम को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित दोनो समाज के प्रबुद्ध लोगों से अपील करते हुए थानाध्यक्ष राजा ने लोगों से कहा कि कोई पर्व त्यौहार प्रेम का पैगाम देता है. आप सब अपने – अपने पंचायत में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बताएं कि कुर्बानी के पश्चात् अवशेषों को मिट्टी में गाड़ दें सोशल मीडिया में कुर्बानी का फोटो डालने वाले पर उनके विरुद्ध करवाई होगी.सभी महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी मुस्तैद रहेंगे.वहीं दूसरी ओर बिशनपुर थाने में भाई शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बकरीद पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं जाने को लेकर बल दिया गया. बैठक में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि सभी पर्व त्यौहार हमें आपसी भाईचारगी एवं प्रेम का संदेश देता है. सभी धर्मों के पर्व त्यौहारों का हमें सम्मान करना चाहिए. त्योहार मनाते समय ध्यान रहे कि किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहूंचे. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और जानवर का अवशेष जहां तहां न फेक कर जमीन में गाड़ देने की अपील की. बैठक में मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, विक्रम किशोर यादव, सरपंच हाजी जलालोद्दीन,सरपंच प्रतिनिधि आफाक आलम, पैक्स अध्यक्ष निशार कौसर राजा, शाहनवाज हैदर,आर्यन दास समेत कई जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है