किशनगंज. किशनगंज लोकसभा सीट पर जेडीयू को बहुत कम अंतर से मिली हार के बाद शनिवार को पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी को मिले वोट की समीक्षा बूथ वार की गई. जेडीयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया की पार्टी को कहां कहां कितने वोट मिले है उसकी आज समीक्षा की जा रही है और पार्टी नेतृत्व को समीक्षा उपरांत के उपरांत रिपोर्ट भेजा जाएगा. बैठक में मौजूद जेडीयू प्रत्याशी सह जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि भीतरघात के कारण मेरी हार हुई है. माफियाओं के द्वारा साजिश के तहत इस लोकसभा चुनाव में मुझे हराया गया है.श्री आलम ने कहा कि विकास के मुद्दे को हम लोग जनता के समक्ष सही तरीके से नहीं रख पाए उसके बावजूद 3 लाख 43 हजार से अधिक वोट प्राप्त हुआ. इसके लिए यहां के मतदाताओं का वो आभार जताते है. श्री आलम ने कहा कि जिले के जमीन माफिया, बालू माफिया, इंट्री माफिया नहीं चाहते थे की वो चुनाव जीते जिसका नतीजा रहा की उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेता सिकंदर सिंह का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे साफ पता चल रहा है कि कैसे उन्होंने लोगो को तीर छाप पर वोट नहीं देने की बात कही है. श्री आलम ने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया और भाजपा के नगर अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने यहां पर कांग्रेस पार्टी का काम किया जबकि जो व्यवस्था देनी थी वो व्यवस्था मेरे द्वारा दी गई. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व को जानकारी दी गई है. वहीं उन्होंने कहा की आगे भी उनके द्वारा सेवा कार्य किया जाता रहेगा और पार्टी विधान सभा का चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करना है. बैठक में जेडीयू नेता सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम, बुलंद अख्तर हाशमी, कमाल अंजुम, आमिर मिन्हाज, रियाज अहमद, एहतशाम अंजूम, नूर इस्लाम नूरी, जलाल कादरी, मसूद आलम, मो सुफियान, दानिश इकबाल सहित अन्य नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है