22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर महानंदा पुल पर महाजाम में घंटों फंसी रही हजारों गाड़ियां, परेशान रहे लोग

महानंदा पुल (मौजाबाड़ी घाट) पर शनिवार दोपहर एक से तीन बजे के बीच लगे इस भयंकर जाम में पुल के दोनों तरफ 04 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.

किशनगंज.जिले के 70 प्रतिशत आबादी को अपने गंतब्य तक पहुंचाने वाले महानंदा पुल (मौजाबाड़ी घाट) पर आये दिन लग रहे भयंकर जाम से जहां आवागमन प्रभावित हो रहा है वहीं बीमार और लाचार भी इस जाम को झेलने को विवश है.शनिवार दोपहर एक से तीन बजे के बीच लगे इस भयंकर जाम ने कइयों को रुला दिया.कई एम्बुलेंस और बीमार भी इस जाम में कराहते दिखे तो राहगीर परेशान स्थिति ऐसी थी कि पुल के दोनों तरफ 04 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.

काफी मशक्कत और पुरजोर कोशिश के बाद भी जाम हटने में काफी वक्त लगा.पुल से जाम हटा आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया.लेकिन घंटों जाम में फंसे लोगों का जीना मुहाल हो गया.बतातें चले कि जिले के पांच प्रखंडों की करीब 12 लाख आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए यही एक मात्र पुल है.पुल पर जाम लगने की स्थिति में इन प्रखंडों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह बाधित हो जाता है.

शनिवार के जाम में भी कई एम्बुलेंस जाम में फंसी रही.ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही से इस सड़क पर इतना ज्यादा ट्रैफिक हो गया है कि दिन भर देर संध्या तक इस रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है.और जिले के पांच प्रखंडों के लोगों की यात्रा थकाऊ और उबाऊ बन गया है.25 किलोमीटर के सफर में कई घंटे लग रहे है. स्थानीय लोगों की मानें तो चालकों का यातायात नियमों से कोई सरोकार नहीं वे जब चाहे मनमाने ढंग से सामान लोड कर गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं.इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ओवरलोड वाहनों के दौड़ने से सड़कों की सेहत खराब हाने के साथ ही इन वाहनों पर चलने वाले चालक -परिचालकों की जान पर भी खतरा मंडराता रहता है.कई बार खराब सड़क होने की वजह से ट्रक पलट जाते हैं.आलम यह है कि स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है.

ओवर लोड वाहनों के कारण बन रही है ऐसी स्थिति

वर्तमान में जिले में मक्के के फसल की खरीदारी हो रही है रोजाना हजारों की संख्या में मकई लोड ट्रक और ट्रैक्टर जिला मुख्यालय आती है जिससे सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गई है. महानंदा पुल पर मंडराने लगा है खतरा इन भारी वाहनों के कारण महानंदा पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है.

बतातें चलें कि जिले के सात में से पांच प्रखंडों को एक मात्र मौजाबाडी घाट पर बना महानंदा सेतु ही जिला मुख्यालय से जोड़ता है.अगर समय रहते इसका कोई कारगर उपाय नहीं निकाला गया तो स्थिति भयावह हो सकती है. खासकर पुल पर पुलिस की 24 घंटे तैनाती जरूरी है,ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न होने से उसे रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें