सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के डीह झपानी गांव में सहोदर भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई. घटना शनिवार पूर्वाह्न की है. मारपीट में डीह झपानी गांव के पलकधारी महतो के 41 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर महतो जख्मी हो गये. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. घायल नंदकिशोर महतो ने बताया कि उनका उनके भाई के साथ जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. मामला अभी न्यायालय के अधीनस्थ है. विरोधी पक्ष के लोग विवादित जमीन पर मकान बना रहे हैं. नंदकिशोर महतो ने बताया कि शनिवार की सुबह वे भाइयों को यह कहते हुए मकान बनाने से मना किया कि मामला अभी कोर्ट में है. कोर्ट का फैसला आने तक निर्माण कार्य को रोक दो. इसी को लेकर उनकी भौजाई गुड़िया देवी एवं पिंकी देवी एवं भतीजा सन्नी कुमार एवं शुभम कुमार आदि ने मिलकर मारपीट की. धारदार हथियार से उनके सिर पर प्रहार किया. जिससे नंदकिशोर महतो बुरी तरह जख्मी हो गये. घायल ने आरोप लगाया कि कई बार मेदनीचौकी थाने में मामले की शिकायत की गयी, लेकिन थाने में उनकी फरियाद को अनसुना कर दिया गया. इधर, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने मारपीट की घटना से अनभिज्ञता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है