26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम तोड़वाने को लेकर दो अधीक्षक को शोकाॅज

टीएमबीयू में पीजी गर्ल्स हॉस्टल की दो अधीक्षक आमने-सामने हो गयी हैं. बताया जा रहा है कि पेड़ से आम तोड़वाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया है

टीएमबीयू में पीजी गर्ल्स हॉस्टल की दो अधीक्षक आमने-सामने हो गयी हैं. बताया जा रहा है कि पेड़ से आम तोड़वाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया है. विवि के लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल परिसर में एक आम का पेड़ है, जिससे डीएसडब्ल्यू व वार्डन के बिना मंजूरी के ही आम तोड़वाने का आरोप दोनों अधीक्षक एक-दूसरे पर लगा रही हैं. इस बाबत हॉस्टल चार की अधीक्षक सह असिस्टेंट प्रोफेसर सिमरन भारती व हॉस्टल नंबर पांच की अधीक्षक सह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शोभा कुमारी ने डीएसडब्ल्यू को आवेदन देकर एक-दूसरे की शिकायत की है. इसे लेकर शनिवार को दोनों अधीक्षक व वार्डन को डीएसडब्ल्यू कार्यालय बुलाकर बैठक की गयी. डीएसडब्ल्यू ने दोनों अधीक्षक से मामले की जानकारी ली. बैठक में अधीक्षक डॉ शोभा ने कहा कि सिमरन भारती ने पहले आम तोड़वाया है. इसके बाद ही वे भी हॉस्टल स्टॉफ से आम तोड़ने को कही. इसे लेकर डीएसडब्ल्यू ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने दोनों अधीक्षकों को चेतावनी दी और दोबारा बिना अनुमति इस तरह का कार्य नहीं करने की बात कही. आम तोड़वाने को लेकर हुई लड़ाई डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि शुक्रवार को अधीक्षक डॉ शोभा कुमारी ने आम तोड़वाने की शिकायत की थी.इसे लेकर वार्डन इंदु कुमारी को निर्देश दिया गया कि तोड़ा गया आम जब्त कर लें. जब्त करने की सूचना वार्डन ने दी. शनिवार को दोनों पक्ष को सुनने के बाद वार्डन को निर्देश दिया गया कि जब्त आम का अपने स्तर से बंटवारा कर दें. मामले में वार्डन को दोनों अधीक्षक से शोकॉज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कुलपति से अनुमति मिलने के बाद मामले में जांच कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उधर, वार्डन डॉ इंदू कुमारी ने कहा कि दोनों अधीक्षक को शाेकॉज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें