भागलपुर . मायागंज अस्पताल में डेंगू व चिकनगुनिया के इलाज व जांच की तैयारी शुरू हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद डेंगू वार्ड तैयार करेंगे. वहीं जिला मलेरिया कार्यालय से एलएनआइएन मच्छरदानी का उठाव करेंगे. एनआइवी पुणे से लाये गये डेंगू आइजीएम एलिजा किट को माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में भेज दें. पटना मुख्यालय को डेंगू पॉजिटिव मरीजों की रोजाना सूची भेजनी होगी. ———- आई बैंक व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को लेकर बैठक 18 को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को अगले माह से शुरू करने की कवायद मायागंज अस्पताल में शुरू हो गयी. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि 18 जून को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार के साथ बैठक होगी. बैठक में अस्पताल ल को शुरू करने को लेकर चर्चा होगी. बैठक में नोडल प्रभारी डॉ. महेश कुमार, विभागाध्यक्ष व हॉस्पिटल मैनेजर रहेंगे. इस बैठक में आई बैंक के संचालन को लेकर विचार विमर्श होगा. —————- अजरबैजान में डॉ सिन्हा ने दिया व्याख्यान भागलपुर . जेएलएनएमसीएच के शिशुरोग विभाग के पूर्व एचओडी डॉ आरके सिन्हा ने अजरबैजान देश की राजधानी बाकू में आयोजित वैज्ञानिक अधिवेशन को संबोधित किया.डॉ सिन्हा ने बच्चों में अव्यवहारिक आचरण यानी ऑटिज्म पर व्याख्यान दिया. डॉक्टर ने बताया कि नवजातों में प्रथम सांस लेने में देरी, खून का संक्रमण या बर्थ ट्रॉमा से यह शिकायत होती है. समय पर इलाज के लिए विभिन्न थेरेपी व दवा जरूरी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है