सोनबरसा. एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर बचपन बचाओ आंदोलन एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा बाल श्रम से बच्चों को मुक्त कराने को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस, इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में बाल श्रम के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में सघन रेस्क्यू अभियान चलाकर आठ बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया. मुक्त बच्चों से होटल व मोटर गैरेज समेत अन्य स्थानों पर न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी देकर अत्यधिक समय तक कार्य करवाया जाता था. बाद में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ हीं मुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति, सीतामढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की गई. इस अभियान में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, शिव शंकर ठाकुर एवं स्थानीय बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी भवानी कुमारी समेत अन्य शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है