14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर गिनायी उपलब्धियां

करीब 150 योजनाओं को धरातल पर उतारा गया

कोडरमा बाजार. जिला परिषद के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर शनिवार को डीआरडीए सभागार में जिप अध्यक्ष रामधन यादव और डीडीसी ऋतुराज ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की. इन दो वर्षों में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने में किये गये कार्यों और जनहित में धरातल पर उतारी गयी योजनाओं की जानकारी दी गयी. जिप अध्यक्ष श्री यादव ने दो वर्षों के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताया. कहा कि डीडीसी और जिला परिषद के सभी सदस्यों के सहयोग से इन दो वर्षों में लगभग 17 करोड़ की राशि से करीब 150 जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया़ इस वित्तीय वर्ष में करीब 10 करोड़ की अन्य योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जायेगा. इसे लेकर कवायद शुरू कर दिया गया है़ डीडीसी सह कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ऋतुराज ने 15वें वित्त मद से आबद्ध और अनाबद्ध निधि से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी़ इसके अलावा हाट बाजार, पंचायत सचिवालय की मरम्मत के साथ चहारदीवारी का निर्माण, पंचायत ज्ञान केंद्र आदि की जानकारी दी़ डीडीसी ने कहा कि झुमरीतिलैया स्थित जिला परिषद के भूमि पर जल्द ही मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा़ साथ ही अनुमंडल कार्यालय के समीप जिला परिषद का नया भवन बनाया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है़ वहीं जिप अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिला परिषद बोर्ड ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है और जनहित की योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतार कर विकास कार्य किये जायेंगे. मौके पर जिप सदस्य शांति प्रिया, नीतू यादव, महेंद्र प्रसाद यादव के अलावा केदारनाथ यादव, सांसद और विधायक प्रतिनिधि आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें