24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

56 विद्यालयों के चापाकल पड़े हैं बंद, पेयजल की घोर समस्या

भीषण गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखायी दे रही है. इस गर्मी में दो दिनों के बाद 18 जून को विद्यालय खुलने वाले हैं. ऐसे में हर आधे घंटे पर पानी पीने की आवश्यकता महसूस होगी.

टिकारी. भीषण गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखायी दे रही है. इस गर्मी में दो दिनों के बाद 18 जून को विद्यालय खुलने वाले हैं. ऐसे में हर आधे घंटे पर पानी पीने की आवश्यकता महसूस होगी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगभग 56 विद्यालयों के चापाकल लेयर काफी नीचे चले जाने के कारण बंद पड़े हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ सकता है. पानी के अभाव में मध्याह्न भोजन की भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. बताया जाता है कि अधिकतर विद्यालयों में भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण चापाकल बंद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय (टिकारी) उच्च माध्यमिक विद्यालय -(उर विशुनपुर) प्राथमिक विद्यालय रानीगंज, शादीपुर, इंग्लिश पर,रामपुर,कपेया, शिवा विगहा, जोलविगहा, लशकरगंज ,कसीमा,काशीविगहा, मतई, शेरपुरा, दरियापुर सहित कई प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं. इसी प्रकार मध्य विद्यालय भैसमारा, पंचमहला, नारायण विगहा, बाजितपुर(अनु. टोला सिंघापुर,मलसारी, इदिनपुर, महम्मदपुर, गहरपुर,राम विगहा, छठवां, पड़रिया, शिवनगर सहित कई मध्य विद्यालयों में भी चापाकल बंद पड़े हैं. विद्यालय खुलते ही विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को पानी के लिए इधर-उधर तो भटकना ही पड़ेगा. वहीं एमडीएम (मध्याह्न भोजन) के लिए रसोइया को भी पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) डॉ अभय रमन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिन-जिन विद्यालय में चापाकल बंद तथा खराब रहने की सूचना प्राप्त हुई है. उक्त सूचना के आधार पर पीएचइडी के जेइ को अवगत कराया गया है. साथ ही साथ इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गयी है. वहीं बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि पीएचइडी के जेइ को बंद चापाकल को शीघ्र ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय आने वाले छात्रों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें