23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी ने बढ़ायीं मुश्किलें, सदर अस्पताल में बीते एक सप्ताह में बढ़े 40 फीसदी मरीज

गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. जून महीने में बीते एक सप्ताह में सदर अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर मरीज पेट दर्द, उल्टी, दस्त व सीजनल बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं.

छपरा. गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. जून महीने में बीते एक सप्ताह में सदर अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों की संख्या में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर मरीज पेट दर्द, उल्टी, दस्त व सीजनल बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. शनिवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में दोपहर दो बजे तक 520 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को दोनों शिफ्ट मिलाकर 613 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जबकि 10 दिन पहले तक रोजाना औसतन चार सौ मरीज ही आ रहे थे. भीषण गर्मी से न सिर्फ सरकारी बल्कि निजी अस्पतालों में भी मरीज बढ़े हैं. इनमें 50 फीसदी से अधिक मरीज धूप व गर्मी की चपेट में आकर बीमार होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. बस स्टैंड व जंवशन पर भी कम दिख रहे यात्री गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते लोग लंबी दूरी की यात्राएं भी रद्द कर रहे हैं. छपरा से विभिन्न गंतव्यों तक जाने वाली बस सेवाओं पर भी इसका असर देखने को मिला है. बस स्टैंड व जंक्शन पर मई के अंतिम सप्ताह तक भीड़ दिख रही थी. हालांकि अब पटना, मुजफ्फरपुर, आरा व सीवान की ओर जाने वाली डेली सर्विस की बसों में सुबह के समय ही यात्री दिख रहे हैं. दोपहर की बसों में यात्रियों की संख्या घट गयी है. झारखंड जाने वाली बसों में थोड़ी भीड़ जरूर है. कारोबार भी हो रहा प्रभावित गर्मी का थोक व खुदरा मंडियों में भी सीधा असर देखने को मिल रहा है. धूप के कारण दूरदराज से आने वाले खरीदारों की कमी है. शहर के साहेबगंज व सोनारपट्टी में विगत दो तीन दिनों में धूप के कारण 20 से 30 फीसदी कारोबार कम हुआ है. शहर के मौना चौक में थोक मंडी के विक्रेताओं ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार गर्मी का असर अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदार कम रहे हैं. जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है. हालांकि शाम के समय बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ने से दुकानदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. स्वास्थ्य को लेकर ये सावधानियां जरूरी – धूप से आकार तुरंत पानी नही पीयें – छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें – तेल मसला का सेवन कम करें – धूप से आकर एसी व कूलर में न बैठें – फल व हरी सब्जियों का सेवन करें – साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें क्या कहते हैं डीएस गर्मी को देखते हुए सदर अस्पताल के ओपीडी में चिकित्सकों को अलर्ट मोड में रखा गया है. सभी जरूरी दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. पेट दर्द उल्टी व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. जिन्हें इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है. डॉ आरएन तिवारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें