फाइल-5- 15 जून- फोटो-2- नगर थाना में शांति समिति की बैठक में उपस्थित सदस्य बक्सर. बकरीद पर्व को लेकर नगर थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही गयी. इसकी अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने की़. बकरीद के त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी़. बीडीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न मस्जिदों के समीप बकरीद के दिन एहतियात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस बल द्वारा लगातार गश्ती भी की जायेगी. त्योहार के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. अगर कोई भी किसी तरह का अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस शराबियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगी. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शरारती तत्व और शराबियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी. पर्व को शांतिपूर्ण मनाने में जिलेवासियों की अहम भूमिका है. उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा और भीड़ को देखते हुए अलग-अलग समय पर नमाज अदा करने को कहा गया है. इसके लिए समय सारणी तैयार किया गया है. सभी लोगों से समय पर नमाज अदा करने को कहा गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं. साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग करें. वहीं उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया. बैठक में शांति समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है